नमस्कार दोस्तो, आज हम ब्लॉगर ब्लॉग me menu bar karna sikhenge? ब्लॉगर ब्लॉग का दृश्य जितना अच्छा होगा उतने ही ज्यादा visitor उस blog ya website को पसंद करेंगे। अगर आप ऐसा सोचते हैं। तो आप बिल्कुल सही सोचते हैं।
Visitor blog ya website की टेम्पलेट दिखाई में सबसे ज्यादा दिलचस्पी लेते है। हम अपने blog ya website को अच्छा दिखाई देने के लिए बहुत सारी टेम्पलेट का उपयोग कर के देखते है। मगर सिर्फ टेम्पलेट का उपयोग करने से ही आपकी website का दिखाई देना बेहतर थोड़ी ही ना हो जायेगा। इसके लिए आपको उसमे बेहतर menu बार , categories, [श्रेणियाँ] widget add करने पड़ेंगे।ब्लॉगर blog ya website में widget add करना तो आपको आता ही होगा। मगर अपने blog के menu बार में अपनी पसंद के menu बार select करने के लिए आपको blogger की coding की jankari होना जरुरी है। आज मैं आपको इस post में बताने वाला हूँ। की ब्लॉगर blog ya website में menu bar को add करने की जानकारी।
ब्लॉगर की कोडिंग भाषा बहुत ही सरल होती है। आपको थोडा सा दिमाग लगाने की ज़रूरत है। एक बार आप ब्लॉगर की कोडिंग सीख जाते है। तो आपको ब्लॉग में मेनू बार तो क्या कुछ भी जोड़ने / हटाने / बदलने आसान हो जाएगा। अगर आपको ब्लॉगर की कोडिंग भाषा सीखनी है। तो आपको यहाँ जो तरीका बता रहा हूँ। उस पर ध्यान से पढ़ कर करें। कैसे और कोनसा कोड कहा जोड़ें अच्छी तरह से समझे।
मान लो आपके टेम्पलेट के menu बार में ये विषय है ब्लॉगर की सभी टेम्पलेट में एक तरह ही कोडिंग रहती है। आप थोडा दिमाग लगाओगे तो सब समझ में आ जाएगा। अब मै आपको इन सभी विषयों को ब्लॉग menu में सेट करने का तरीका बता रहा हूँ। आप पहले इसे अच्छी तरह से समझें उसके बाद अनुसरण करें।
menu बार में विषय कैसे जोड़ें?
ब्लॉग के डैशबोर्ड में और टेम्पलेट >> HTML पर क्लिक करें।
अब आपके ब्लॉग में जो पहले से menu बार के विषय है। उनमे से कोई सा भी विषय खोज करें।
ब्लॉगर टेम्पलेट में विषय की कोडिंग कुछ इस तरह होगी।
4.अब हम इसको edit कर के अपनी पसंद के विषय सेट करेंगे। जैसे आप ब्लॉगर की जगह अपनी पसंद का विषय सेट करना है तो ब्लॉगर को हटा कर उसकी जगह अपनी पसंद का विषय लिखे और उस विषय के सामने '#' की जगह URL जोड़ दें।
उदाहरण: - लेबल
हमने यहां पर डिजाइनिंग विषय के लिए डिजाइनिंग लेबल का URL डाला है, जब कोई इस विषय पर क्लिक करेगा तो उसे आपके ब्लॉग की वो पोस्ट दिखाई देगी जिसे आपने डिजाइनिंग लेबल में की हुयी है।
उदाहरण: - पृष्ठ
आप कोई भी पेज बनाते हैं। उसका URL ’# 'की जगह सेट करें। और अपने पेज का नाम लिखे।
5. इसी तरह आप ब्लॉग menu बार में अपनी पसंद के विषय सेट कर edit कर सकते हैं। edit करने के बाद कोडिंग ऐसी होगी।
मुझे उम्मीद है कि आप ब्लॉग मेनू में विषय सेट करना तो आ ही गया होगा। अब हम ब्लॉग menu बार में श्रेणी add करना सीखेंगे।
ब्लॉग menu बार में श्रेणी क्या होता है ?
जब मेनू बार पर हम किसी भी विषय पर माउस ले जाते हैं। तो उसके नीचें त्रुटि मेनू खुला होता है। जिसमे कुछ और विषय शो होता है। इसमें केवल मेनू बार श्रेणी का कहना है कि इसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट के 5-7 मेनू विषय में बहुत सारे विषय सेट करते हैं।
मेनू बार में श्रेणी विषय जोड़ने बहुत ही आसान है। आप मेनू में जहाँ भी श्रेणी में विषय जोड़ने है। वहाँ इन कोड का उपयोग करें। आप इस कोडिंग को याद भी रख सकते हैं। ताकि अगली बार किसी से मदद लेने की आवश्यकता ना पड़े।
1. अब आपको ये कोड मेनू बार के विषय के बिच में जहाँ आप लगाना चाहे वहा ये कोड add करना है। जिस तरह मैंने ऊपर बताया है। उसके अनुसार इसमें भी विषय सेट करने का मान लीजिये अगर आप ब्लॉगिंग और हमसे संपर्क करें add करना है तो इस तरह add कीजिये।
2. श्रेणी का कोड आपके ब्लॉग की टेम्पलेट में पहले से होगा यदि आपके ब्लॉग में श्रेणी का कोड नहीं है। तो आप मेरे विवरण कोड को भी उपयोग कर सकते हैं।
नोट: - यदि आप मेनू सेट करते समय कोई गलती करते हैं, तो save template पर click करने पर जो error आती है। उसमे आपसे कहा गलती हुयी है। उसका पता चल जाता है इसलिए आप blogger की coding को अच्छी तरह अनुसरण करें > , / ” ‘ का अच्छी तरह ध्यान रखे। क्युकी इनमे से एक भी code chut jane पर template error बताता हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से मेनू बार एडिट करना समझ ना आये तो कमेंट में मुझे बताएं।
अगर आप ब्लॉगर से या इंटरनेट से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मुझे आपकी मदद कर के बहुत खुशी होगी।
Visitor blog ya website की टेम्पलेट दिखाई में सबसे ज्यादा दिलचस्पी लेते है। हम अपने blog ya website को अच्छा दिखाई देने के लिए बहुत सारी टेम्पलेट का उपयोग कर के देखते है। मगर सिर्फ टेम्पलेट का उपयोग करने से ही आपकी website का दिखाई देना बेहतर थोड़ी ही ना हो जायेगा। इसके लिए आपको उसमे बेहतर menu बार , categories, [श्रेणियाँ] widget add करने पड़ेंगे।ब्लॉगर blog ya website में widget add करना तो आपको आता ही होगा। मगर अपने blog के menu बार में अपनी पसंद के menu बार select करने के लिए आपको blogger की coding की jankari होना जरुरी है। आज मैं आपको इस post में बताने वाला हूँ। की ब्लॉगर blog ya website में menu bar को add करने की जानकारी।
ब्लॉगर की कोडिंग भाषा बहुत ही सरल होती है। आपको थोडा सा दिमाग लगाने की ज़रूरत है। एक बार आप ब्लॉगर की कोडिंग सीख जाते है। तो आपको ब्लॉग में मेनू बार तो क्या कुछ भी जोड़ने / हटाने / बदलने आसान हो जाएगा। अगर आपको ब्लॉगर की कोडिंग भाषा सीखनी है। तो आपको यहाँ जो तरीका बता रहा हूँ। उस पर ध्यान से पढ़ कर करें। कैसे और कोनसा कोड कहा जोड़ें अच्छी तरह से समझे।
मान लो आपके टेम्पलेट के menu बार में ये विषय है ब्लॉगर की सभी टेम्पलेट में एक तरह ही कोडिंग रहती है। आप थोडा दिमाग लगाओगे तो सब समझ में आ जाएगा। अब मै आपको इन सभी विषयों को ब्लॉग menu में सेट करने का तरीका बता रहा हूँ। आप पहले इसे अच्छी तरह से समझें उसके बाद अनुसरण करें।
menu बार में विषय कैसे जोड़ें?
ब्लॉग के डैशबोर्ड में और टेम्पलेट >> HTML पर क्लिक करें।
अब आपके ब्लॉग में जो पहले से menu बार के विषय है। उनमे से कोई सा भी विषय खोज करें।
ब्लॉगर टेम्पलेट में विषय की कोडिंग कुछ इस तरह होगी।
<li><a href='#'>Blogger</a></li> <li><a href='#'>About Us</a></li> <li><a href='#'>Home</a></li> <li><a href='#'>Blogging</a></li> <li><a href='#'>contact Us</a></li>
4.अब हम इसको edit कर के अपनी पसंद के विषय सेट करेंगे। जैसे आप ब्लॉगर की जगह अपनी पसंद का विषय सेट करना है तो ब्लॉगर को हटा कर उसकी जगह अपनी पसंद का विषय लिखे और उस विषय के सामने '#' की जगह URL जोड़ दें।
उदाहरण: - लेबल
<li><a href='https://www.hindigayan.online/2019/05/hostgator-india-se-sirf-99-rs-me.html</a></li>
हमने यहां पर डिजाइनिंग विषय के लिए डिजाइनिंग लेबल का URL डाला है, जब कोई इस विषय पर क्लिक करेगा तो उसे आपके ब्लॉग की वो पोस्ट दिखाई देगी जिसे आपने डिजाइनिंग लेबल में की हुयी है।
उदाहरण: - पृष्ठ
<li><a href='https://www.hindigayan.online/2019/05/hostgator-india-se-sirf-99-rs-me.html</a></li>
आप कोई भी पेज बनाते हैं। उसका URL ’# 'की जगह सेट करें। और अपने पेज का नाम लिखे।
5. इसी तरह आप ब्लॉग menu बार में अपनी पसंद के विषय सेट कर edit कर सकते हैं। edit करने के बाद कोडिंग ऐसी होगी।
<li><a href='https://www.yourblogurl.com/search/label/Blogger'>Blogger</a></li> <li><a href='https://www.yourblogurl.com//p/about-us.html'>About Us</a></li> <li><a href='https://www.yourblogurl.com/search/label/Home'>Home</a></li> <li><a href='https://www.yourblogurl.com/search/label/Blogging'>Blogging</a></li> <li><a href='https://www.yourblogurl.com//p/contact-us.html'>contact Us</a></li>
मुझे उम्मीद है कि आप ब्लॉग मेनू में विषय सेट करना तो आ ही गया होगा। अब हम ब्लॉग menu बार में श्रेणी add करना सीखेंगे।
ब्लॉग menu बार में श्रेणी क्या होता है ?
जब मेनू बार पर हम किसी भी विषय पर माउस ले जाते हैं। तो उसके नीचें त्रुटि मेनू खुला होता है। जिसमे कुछ और विषय शो होता है। इसमें केवल मेनू बार श्रेणी का कहना है कि इसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट के 5-7 मेनू विषय में बहुत सारे विषय सेट करते हैं।
मेनू बार में श्रेणी विषय जोड़ने बहुत ही आसान है। आप मेनू में जहाँ भी श्रेणी में विषय जोड़ने है। वहाँ इन कोड का उपयोग करें। आप इस कोडिंग को याद भी रख सकते हैं। ताकि अगली बार किसी से मदद लेने की आवश्यकता ना पड़े।
<li> <a class='ai' href='#'>Category</a> <ul> <li><a href='#'>Category 1</a></li> <li><a href='#'>Category 2</a></li> <li><a href='#'>Category 3</a></li> <li><a href='#'>Category 4</a></li> <li><a href='#'>Category 5</a></li> </ul> </li>
1. अब आपको ये कोड मेनू बार के विषय के बिच में जहाँ आप लगाना चाहे वहा ये कोड add करना है। जिस तरह मैंने ऊपर बताया है। उसके अनुसार इसमें भी विषय सेट करने का मान लीजिये अगर आप ब्लॉगिंग और हमसे संपर्क करें add करना है तो इस तरह add कीजिये।
<li><a href='#'>Blogger</a></li> <li><a href='#'>About Us</a></li> <li><a href='#'>Sitemap</a></li> <li><a href='#'>Blogging</a></li> <li><a class='ai' href='#'>Category</a> <ul> <li><a href='#'>Category 1</a></li> <li><a href='#'>Category 2</a></li> <li><a href='#'>Category 3</a></li> <li><a href='#'>Category 4</a></li> <li><a href='#'>Category 5</a></li> </ul> </li> <li><a href='#'>contact Us</a></li>
2. श्रेणी का कोड आपके ब्लॉग की टेम्पलेट में पहले से होगा यदि आपके ब्लॉग में श्रेणी का कोड नहीं है। तो आप मेरे विवरण कोड को भी उपयोग कर सकते हैं।
नोट: - यदि आप मेनू सेट करते समय कोई गलती करते हैं, तो save template पर click करने पर जो error आती है। उसमे आपसे कहा गलती हुयी है। उसका पता चल जाता है इसलिए आप blogger की coding को अच्छी तरह अनुसरण करें > , / ” ‘ का अच्छी तरह ध्यान रखे। क्युकी इनमे से एक भी code chut jane पर template error बताता हैं।
अगर आपको इस पोस्ट से मेनू बार एडिट करना समझ ना आये तो कमेंट में मुझे बताएं।
अगर आप ब्लॉगर से या इंटरनेट से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं। मुझे आपकी मदद कर के बहुत खुशी होगी।
0 Comments
Post a Comment