ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करना और ब्लॉग बनाना बहुत आसान है, आप एक डोमेन खरीद कर ब्लॉग शुरु कर सकते हैं लेकिन एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना उतना आसान नहीं है। सक्सेस ब्लॉगर बनने के लिए आपको कंटेंट लिखने के अलावा बहुत कुछ करना होगा।

तोह आइये जानते है की, एक सक्सेस ब्लॉगर कैसे बने?2021


यह भी पढ़े-Share market में नुकसान और बचने के 7 सही तरीके?

यह भी पढ़े-Professional Blogger Blog Se Paise Kaise Kamatey Kai ? Secret Revealed...

यह भी पढ़े-Kyon 90% BLOGGER Blog Se Earn Nahi Kar Patey Hai ? Know The FACT!

ब्लॉगर जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते है गूगल में सर्च करते है की ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए,

ब्लॉग बनाने के कितने दिन बाद कमाई होती है?इत्यादि

और सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है "हाउ तू बिकम ब्लॉगर और हाउ तो बिकम अ सक्सेसफुल ब्लगर?"

यानि सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बना जाए जो ब्लॉग्गिंग से अछि एअर्निंग कर सके।

सफल ब्लॉगर बन्ने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करना है, अपना लेखन कौशल में सुधार करना, बहुत सारे ब्लॉग्स पढ़ने होंगे, दूसरे ब्लॉगर से कमेंटिंग या फ़ोरम्स के जरिये बात करनी होगी और टॉप ब्लॉग्गिंग फॉर्मूलास फॉलो करने होंगे।

ब्लॉग्गिंग करने के फायदे और नुकसान को समझना होगा और प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह ब्लॉग्गिंग करना होगा। सबसे अच्छी ब्लॉगिंग तकनीक और रणनीतियाँ का अनुसरण करना होगा।

चलिए अब मैं आपको सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के 15 तरीके को बताता हूं, आप इनको फॉलो कर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने वाले सक्सेस ब्लॉगर बन सकते हैं।

सफल ब्लॉगर बन्ने की 15 युक्तियाँ - सफल ब्लॉगर बनें?

अपने ब्लॉग पर रिजुलरली हाई-क्वालिटी कंटेंट वाली पोस्ट्स प्रकाशित करना, सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है।

1. सबसे अच्छा लिखा (सर्वश्रेष्ठ लिखें)

अपने लेखन कौशल में सुधार और बेहत्तर से बेहत्तर वाली पोस्ट्स प्रकाशित करना है, आपक विषय में प्रतियोगी से जयादा सर्वश्रेष्ठ होणा चाही।

इसके लिए आप ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं,

2. आकर्षक बने (आकर्षक कैसे बनें)

आपको अपने ब्लॉग पर विसिटोर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कुछ इफेक्टिव करना होगा, ताकि लोग आपके बारे में सोशल मीडिया पर दूसरों के साथ बात करें।

जैसे की आप बहुत अच्छे ब्लॉगर हो,आपकी साइट का डिज़ाइन बेस्ट है,आप बहुत अच्छे लिखते हैं,आपकी साइट पर यूनिक,क्लियर, उसेफुल और आसानी से समझने आने वाला वाला कंटेंट मिलता है।

3. अपने ज्ञान को शेयर करें

आप जो कुछ जानते हैं या फिर आप जो कुछ नया सीखते हैं,उसे अपने ऑडियंस के साथ शेयर करे. अपने एक्सपीरियंस,स्किल्स और आइडियाज को अपने पाठक के साथ शेयर करे ताकि उनकी हेल्प हो सके।

4. भावुक ब्लॉगर बने (बहुत ज्यादा उत्सुक ब्लॉगर बनें)

सिर्फ एक ब्लॉगर नहीं, बल्कि बहुत ज्यादा उत्सुक ब्लॉगर बने, कुछ ऐसा लिखे जिससे पता चलता हो कि ब्लॉग्गिंग आपका जुनून है और आप इसे प्यार करते है और आप रीडर्स को कुछ अलग सिखा सकते है

अपनी अलग पहचान बनाये ताकि आपकी साइट पर विजिटर एक रीज़न के लिए विजेट करे और आपका नियमित रीडर बन जाए।

5. अतुलनीय बनो (मैचलेस बनो)

अगर आप बाकि सभी ब्लोग्गेर्स के सामान हो तो आपके ब्लॉग को कौन पसंद करेगा। इसीलिए एक ब्रांड के रूप में अपने ब्लॉग को बिल्ड करें।

बाकि ब्लॉगर से बेहतर लिखे भले ही आपका टोपी वही हो,हमेशा अपने रीडर्स के लिए लिखे एसईओ के लिए नहीं

6. विभिन्न सामग्री प्रदान करें (अद्वितीय सामग्री प्रदान करें)

आपको खुद को साबित करने के लिए और टॉप में आने के लिए बेस्ट से बेस्ट कंटेंट लिखना होगा और ये साबित करना होगा की आप बाकि से बेहतर सिखा सकते है

हमेशा यूनिक कंटेंट शेयर करना होगा, बेकार की पोस्ट लिखने से बचना होगा ताकि हर एक यूजर आपके कंटेंट को रीड करना चाहे

7. मददगार बने

अच्छी कंटेंट शेयरिंग के साथ साथ आपको अपने रीडर्स की उनकी प्रॉब्लम्स सॉल्व करने में हेल्प भी करनी चाहिए।

हेल्प करने वाले ब्लॉगर को सबसे ज्यादा यूजर पसंद करते है

इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर कमेंट इनेबल कर सकते है या फिर अपना कोई कम्युनिटी फोरम रन कर सकते है

8. अच्छा डिज़ाईन करे (अच्छा डिज़ाइन)

इंटरनेट पर बहुत सरे थीम या टेम्पलेट उपलब्ध है, आपको कोई एक बेस्ट डिज़ाइन थीम करनी होगी, जो डेस्कटॉप के साथ साथ मोबाइल डिवाइस में भी प्रॉपरलय वर्क करे

इससे भी बेहतर होगा की आप अपनी अलग ब्रांड बनाने के लिए कस्टम डिजाईन करे, इसके लिए आप किसी डेवलपर को कह सकते है

9. अनुकूल (Optimize)

सिर्फ एसईओ के लिए ही नहीं बल्कि आपको अपनी साइट को रीडर्स के लिए भी ऑप्टिमाइज़ करना होगा

आपकी साइट सभि devices में प्रॉपर ओपन होनी चाहिए और एसईओ सेटिंग्स कम्पलीट होनी चाहिए

10. समय निर्धारण (निर्धारण)

ब्लॉग पर पोस्ट शेयर करने का एक फिक्स टाइम टेबल बनाएं और रेगुलर फिक्स टाइम पर पोस्ट पब्लिश करे इसके लिए आप पोस्ट सचेंडुलिंग का इस्तेमाल कर सकते हो

फर एक्साम्प्ल, आप डेली ऑनलाइन नहीं रह सकते, सो इसके लिए हम पोस्ट को फ्यूचर टाइम पर सचेडूल सेट कर सकते है, इससे पोस्ट ऑटोमेटिकली पब्लिश हो जाएगी

11. अतिथि पोस्ट करें

अपने ब्लॉग की सर्च रैंक बढ़ने का और बैकलिंक्स बनाने का सबसे अच्छा तरीका है गेस्ट पोस्टिंग अपने ब्लॉग के कंटेंट से रिलेटेड ब्लॉग और वेब्सीटेस पर गेस्ट पोस्ट करे और डूफ़ॉलो बैकलिंक बनाये

इससे न सिर्फ आपके ब्लॉग को टॉप रैंक मिलती है बल्कि आप ब्लॉग का प्रमोशन भी होता है, आप जिस ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करोगे उसके ऑडियंस को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलता है

12. अपनी क्षमताओं से सीखें (गलतियों से सीखें)

हर किसी से मिस्टेक्स होती है, आपसे भी हो सकती है. ब्लॉग्गिंग में मिस्टेक्स करना आपको फ़ैल कर सकता है, इसीलिए रेगुलर मिस्टेक न करे। अपनी गलतियों से सीखे और फिर दुबारा उस गलती को रिपीट न करे इससे आपके विसिटोर्स में आपके लिए बिश्वास बढ़ेगा

13. सीनियर्स से सीखें (वरिष्ठों से सीखें)

महत्वपूर्ण और टॉप ब्लॉगर पर फोकस करे और बड़े ब्लॉगर्स के ब्लॉग रीड करे, पहले से सक्सेस ब्लॉगर से सीखे और जाने की वो कैसे सक्सेस बने है

सीनियर्स से हम बहुत कुछ सिख सकते है, पूछ सकते है और मिस्टेक्स करने से बच सकते है

14. प्रेरित बने

हर ने मानने के लिए जरुरी है की अपने आपको मोटीवेट रखे. इसकी जरुरत तब होती है जब आपका काम के मुताबिक अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है

15. धैर्य रखे

ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होना एक दिन की प्रोसेस नहीं है, इसमें टाइम लगता है. आपको रेगुलर काम करना होगा और सब्र करना होगा। इसमें कुछ महीने का टाइम लगता है, बाकि आपके काम और आपके किस्मत पर डिपेंड करता है की आप कितनी जल्दी सक्सेस ब्लोग्गेर्स की लिस्ट में शामिल होते है

ब्लॉग्गिंग में सक्सेस होने के लिए आपको अछि हैबिट्स बना कर ब्लॉग्गिंग करनी होगी तभी आप एक सक्सेस ब्लॉगर बन सकते है। जब आप सही तरीके से काम करोगे तो आपका वर्क आपको खुद-बे-खुद मंजिल तक पंहुचा देगा

अपने रीडर्स के लिए लिखो और अपने आपको मोटीवेट रख कर काम करो, इन टिप्स को फॉलो करके आप कम समय में सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते है. अभी से स्टार्ट कर दे, फिर देखना आने वाला टाइम आपका होगा

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आये तो अपना 2 सेकंड का टाइम दे कर इसे दूसरे ब्लोग्गेर्स के साथ शेयर जरूर करे