Agar aap online paise kamana chahte hai toh blogging ke madhyam se dher sara paisa kama sakte hai. Lekin usske liye aapke pass Blog hona bahut jaruri hai.
Toh aj ke iss post me hum janange ki free blog kaise banate hai, sirf aur sirf hindi me?
यह भी पढ़े- WAR Full Action HINDI Movie 2019 | WAR Movie Download
Step 1.
यह भी पढ़े- WAR Full Action HINDI Movie 2019 | WAR Movie Download
Free Blog Kaise Banaye (Step-By-Step)
अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बनाये गये Blog में कोई Error न हो और वो पूरी तरह SEO Friendly हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये सभी Steps को जरूर Follow कीजिये।
- आप जो भी browser इस्तेमाल कर रहें हों उसे open कीजिये। तथा उसके address bar में Blogger.com या Blogspot.com लिखें। (दोनों same पेज ही open करेंगे)
- उसके बाद आप को create blog पर click करना है।
अब आपको blogger में अपना account बनाना है। उसके लिए आप अपने G-mail (Google mail) से भी connect कर सकते हैं।
Step 2.
यह भी पढ़े- Ab Blogging se Kamai Karne ka Behtareen tareeka hai, Janye Kaise ?
Step 5.
यह भी पढ़े- Quora Use se Blog ki Traffic Increase Karne ka Tarika ?
- अपना gmail id (E-mail id) यहाँ डाल कर next पर click करें उसके बाद password डाल कर ok कर दें
- अगर आपके पास gmail id नहीं है तो create account पर क्लिक करके नया gmail account बना लीजिए।
ये बहुत ही important page है यहाँ आपको अपने Blog के लिए Blog address choose करना है। जिसको चुनते समय आपको SEO friendly व ऐसा domain choose करना है जो easy to remember हो। जिस से viewer को एक बार में ही याद हो जाये।
Step 3.
यह भी पढ़े- Ab Blogging se Kamai Karne ka Behtareen tareeka hai, Janye Kaise ?
- यहाँ आपको अपने Blog का Title डालना है।
- यहाँ आपको अपने Blog का एड्रेस डालना है। आप कोई भी एड्रेस चुन सकते हैं जो एड्रेस अपने चुना है अगर वो available नहीं है तो कोई दूसरा try करें क्योंकि वो एड्रेस किसी और ने पहले ही ले लिया है। जब आपके address के सामने blue tick आ जाये तो इसका मतलब वो address genuine है आप उसे use कर सकते हैं।
- किसी भी Theme को select करके आपको create blog पर click करना है। (आप theme बाद में भी बदल सकते हैं।)
- आपके blog address के साथ एक sub-domain जुड़ा होगा (जैसे : <blogname>.blogspot.com)
- अगर आप ये blogspot.com हटाना चाहते हैं तो आपको Google ya Godaddy se एक domain खरीदना होगा जिसके किये आपको Google ya Godaddy ko पैसे देने पड़ेंगे। पर अगर आप free में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो no thanks पर click कर दीजिए और अपना ब्लॉग Sub-domain के साथ ही use कीजिये।
अब आपका Blog ready हो गया है और आप इसे use कर सकते हैं अपना post लिख सकते हैं, अपना page बना सकते हैं। नीचे इसके सभी options के बारे में बताया है अच्छे से पढ़ने के बाद ही अपना post लिखना शुरू करें।
यह भी पढ़े- Quora Use se Blog ki Traffic Increase Karne ka Tarika ?
- जब भी आपको कोई नया पोस्ट लिखना होगा तब आप इस Button पर क्लिक करके नया पोस्ट लिख सकेंगे।
- अपने अब तक कितने पोस्ट लिखे हैं, कितने पोस्ट publish किये हैं और कितने पोस्ट अभी draft में save करके रखा है वो सभी आप यहाँ से देखेंगे।
- Status , में आप ये जान पाएंगे कि आपके पोस्ट पर, आपके ब्लॉग पर कितने लोगों ने visit किया । मतलब कितने लोगों ने आपका post पढ़ा।
- अगर कोई आपके पोस्ट पर comment करता है या comment के माध्यम से आपसे कुछ पूछता है तो आप यहाँ से उसका Reply कर सकते हैं।
- जब आप के Blog पर 15-20 पोस्ट हो जायेंगे और आपका ब्लॉग 2-6 महीने पुराना हो जायेगा तो earning tab में Sing up for adsense का option आ जायेगा जिसके जरिये आप adsense पर अपना अकाउंट बना कर अच्छी earning कर पाएंगे।
- Pages, यहाँ पर आप अपने ब्लॉग के लिए Important Pages जैसे - Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Conditions, About Us, Contact us ये सभी pages आप को यही से बनाना है। बिना इन Pages के आपको adsense का approval नहीं मिलेगा।
- Layout, यहाँ से आप अपने blog में gadgets add कर सकते हैं । gadgets की मदद से आप contact form, label, facebook page gadget आदि add कर सकते हैं जो आपके ब्लॉग को अधिक attractive (आकर्षक) बना देता है।
- Themes, अगर आपको Blogger का default theme अच्छा नहीं लग रहा है तो यहाँ से आप कोई भी दूसरा theme change कर सकते हैं या आप अपना कोई custom theme भी लगा सकते हैं। यहाँ पर edit HTML में जा कर आप HTML codes की मदद से अपने अनुसार अपने Blog को modify भी कर सकते हैं।
- Settings , सभी SEO सम्बंधित changes आप को यही पर करनी होती है। यहाँ से आप अपने Blog पर होने वाले comments के लिए permission सेट कर सकते हैं। Google में search करने पर आपका Blog कैसा दिखेगा, उसका meta description कैसा होगा ये सब change कर पाएंगे। Google आपके किस post को index करे और किस post को index न करे, ये सभी आप यहाँ से Set कर सकते हैं।
- View Blog, आपने जो भी changes अपने Blog में किया है वो आपके viewers को कैसा दिखगा, उसे आप यहाँ से देख सकते है।
Ab aapko free blog banane me kuck tips toh patah chal hi gaya hoga.
Agar aapko Free Blog | Website Banane ka Sahi Tarika ? (STEP-BY-STEP) related ya dusre question hai toh comment ke jariye pooch sakte hai.
Aapko agey kiss information ki jarurat hai comment ke jariye bata sakte hai. Aur akhir me iss post ko share karna na bhule.
Dhanyabaad...
0 Comments
Post a Comment